भोपाल, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिख कर उनसे कांग्रेस के नेता प्रियंक खरगे के गौरक्षकों पर दिए कथित बयान पर प्रतिक्रिया मांगी है।
डॉ मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा है कि कर्नाटक सरकार के मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियंक खरगे ने पुलिस अधिकारियों को गौ-रक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में डॉ मिश्रा ने कमलनाथ से पूछा है कि गौमाता के बारे में इस प्रकार की निंदनीय टिप्पणी से वे सहमत हैं या नहीं, इस बारे में प्रदेश की जनता को अवगत कराएं।