उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में एक गोदाम में विस्फोट और आग लगने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि 162 लोग घायल हो गए।
उज़्बेक स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उज़्बेक आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि ताशकंद के एक गोदाम में रात में विस्फोट हुआ और आग लग गई।
मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, “ विस्फोट से 17 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 162 अन्य घाायल हुए हैं।”