मऊगंज बनेगा मध्यप्रदेश का नया जिला, 15 अगस्त को होगा ध्वजारोहण : शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि आज से रीवा जिले के हिस्से मऊगंज को जिला बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी और 15 अगस्त को इस जिला मुख्यालय पर झण्डा फहराया जायेगा।

 चौहान आज जिले के मऊगंज में ‘संबल योजना 2.0’ के अंतर्गत 27 हजार 310 श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 605 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि के वितरण के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी उपस्थित थे।

 चौहान ने कहा कि आज से मऊगंज को जिला बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी और 15 अगस्त को इस जिला मुख्यालय पर झण्डा फहराया जायेगा। मऊगंज, नईगढ़ी, हनुमना और देवतालाब को मिलाकर मऊगंज नया जिला बनाया जाएगा।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग दृष्टिबाधित बच्चों से भेंट की और उनके प्रशिक्षण के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे उपकरणों का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *