उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में मटन कबाब की गुणवत्ता और पैसे मांगने पर एक कबाब कारीगर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इनोवा कार से दोनों हमलावर भाग निकले।
नंबर आधार पर पुलिस ने जांच की तो कार काशीपुर (उत्तराखंड) की निकली। इसलिए अभी पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने गुरूवार को बताया कि बीडीए कार्यालय के सामने बीती देर रात एक दुकान पर इनोवा सवार दो लोग कबाब खाने आये थे जिसके बाद उन्होंने कवाब की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और पैसे देने पर विवाद करने लगे। कारीगर नसीर अहमद ने जब पैसे देने पर जोर दिया तब कार सवार लोगों ने उस पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।