मध्यप्रदेश के शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की पुनर्स्थापना कार्यक्रम के अंतर्गत दो बाघों को राष्ट्रीय उद्यान के खुले जंगल में छोड़ा गया।
मादा बाघ को कल शाम खुले जंगल में छोड़ा गया। इसके पूर्व नर बाघ को 20 मार्च को जंगल में छोड़ा गया था।
राष्ट्रीय उद्यान सूत्रों ने बताया कि एक नर एवं दो मादा बाघों को शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में फिर से बसाने के लिए लाया गया था। इन्हें पहले बाड़े में रखा गया। उसके बाद पहले नर बाघ को तथा कल शाम को मादा बाघ को खुले जंगल में छोड़ दिया गया। अभी एक और बाघिन को बाड़े में से खुले जंगल में छोड़ा जाना है।
जंगल में छोड़े गए बाघ के जोड़े की वन कर्मियों द्वारा लगातार ट्रैकिंग की जा रही है।