मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर पुलिस के एक नवाचार पर पुलिस को बधाई दी है।
श्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि इंदौर पुलिस ने सिटीजन कॉप के साथ मिलकर एक ऐसी तकनीक विकसित की है कि बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाते ही अपराधी का सारा रिकॉर्ड सामने आ जाएगा। नौ महीने इसका ट्रायल किया गया और अब इंदौर पुलिस को इस व्यवस्था के लिए 40 मशीनें दी जा रही है। इस मशीन के माध्यम से अपराधियों को आसानी से पहचाना और पकड़ा जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इस तकनीकी का इस्तेमाल देश में पहली बाहर हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने इसका विवरण देते हुए बताया कि चेकिंग पॉइंट पर खड़े पुलिसकर्मी किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा कर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर सकेंगे। इस तकनीकी के कारण खुलेआम घूम रहे अपराधियों में खौफ पैदा होगा और वे आसानी से पकड़े जाएंगे।