मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर पूरे प्रदेश में असीम उत्साह है और मात्र तीन दिन में लगभग सात लाख आवेदन भरे जा चुके हैं।
श्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि इस योजना के लिए असीम उत्साह है। थोड़ी प्रारंभिक कठिनाइयां आती हैं, जब योजना प्रारंभ होती है, लेकिन मात्र 3 दिन में अभी तक छह लाख 96 हजार 522 आवेदन भरे जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि तीन दिनों के अनुभव के आधार पर आज वे रात नौ बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारे कमिश्नर, कलेक्टर, सीईओ, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे, ताकि कठिनाइयां दूर की जा सके।
श्री चौहान ने कहा कि फॉर्म भरने में कोई पैसा नहीं लगेगा। ईकेवाईसी करवाने के लिए भी एमपी ऑनलाइन सेंटर को, कॉमन सर्विस सेंटर को, सभी को 15 रुपए सरकार दे रही है, अभी कुछ जगहों पर 50 – 50 रुपए लेने की शिकायतें प्राप्त हुईं, उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई इसके लिए पैसे मांग रहा है ताे महिलाएं तत्काल 181 पर फोन कर दें।