मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कानून-व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कानून व्यवस्था की समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ ही प्रदेश भर के आला पुलिस अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
बैठक के बाद गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर जेएमबी और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी नजर रहेगी। कहीं से भी अवैध गतिविधियों को बिल्कुल संचालित नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठित अपराध पनपने नहीं दिए जाएंगे। अहाते पूरी तरह बंद रहेंगे।
डॉ मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया पर तीखी नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी किसी प्रकार का भ्रम न फैला सके।