पन्ना, मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के भानपुर गांव में बिजली गिरने के कारण एक विद्युत तार टूटकर युवक के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात अजयगढ़ थाना क्षेत्र के अधीन भानपुर गांव में बारिश हो रही थी। वहीं राजेंद्र यादव (40) नाम का व्यक्ति खेत से अपने घर लौट रहा था, तभी जोरदार बिजली कड़की, जिससे बिजली के खंबे का तार टूटकर जमीन पर गिरा। इसी तार की चपेट में राजेंद्र यादव आ गया और वह करंट से बुरी तरह झुलस गया। उसे तुरंत अजयगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।