जोशी ने स्‍कॉटिश पार्लियामेन्‍ट सदस्‍यों से की मुलाकात

जयपुर ,राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने स्‍कॉटलैण्‍ड में स्‍कॉटिश पार्लियामेन्‍ट के सदस्‍यों से मुलाकात कर विभिन्‍न विषयों पर चर्चा की।

इस मौके पर विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा भी मौजूद थे। डॉ. जोशी ने स्‍कॉटिश पार्लियामेन्‍ट के सदस्‍य संदेश गुलहने और पाम गोशल से एडिनबर्ग में स्‍कॉटलैण्‍ड की पार्लियामेन्‍ट में मुलाकात की। उन्होंने दोनों सदस्‍यों को राजस्‍थान की विधानसभा, विधानसभा के सदस्‍यों, विधानसभा में निर्मित राजनीतिक आंख्‍यान संग्रहालय और सीपीए के माध्‍यम से राजस्‍थान में किये जा रहे विभिन्‍न कार्यक्रमों एवं सम्‍मेलनों के बारे में बताया। डॉ. जोशी ने दोनों सदस्‍यों को राजस्‍थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्‍बन्‍धी नियम के तेरहवें संस्‍करण की प्रति भी भेंट की।

डॉ. जोशी को दोनों सदस्‍यों ने स्‍कॉटलैण्‍ड पार्लियामेन्‍ट और वहां के सदस्‍यों के बारे में जानकारी दी। उल्‍लेखनीय है कि डॉ. जोशी और शर्मा 22 जून से तीन देशों यू.के. स्‍कॉटलैण्‍ड और आयरलैण्‍ड की अध्‍ययन यात्रा पर है।

डॉ. जोशी 29 जून को आयरलैण्‍ड पहुँचेंगे और वह तीन जुलाई को वापस लौटने का कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *