सीधी, मध्यप्रदेश के सीधी जिले में पिछले दिनों एक अमानवीय घटना का वीडियो वायरल होने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के अनुसार जिला कलेक्टर ने पीड़ित युवक को पांच लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।
सीधी कलेक्टर के अधिकृत ट्विटर हैंडल की ओर से कल रात किए गए ट्वीट के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दशमत रावत को पांच लाख रुपये की सहायता राशि तथा आवास निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसके पहले कल श्री रावत का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ना केवल सम्मान किया, बल्कि उनके चरण धोकर उनसे उनके साथ हुए अमानवीय व्यवहार के लिए क्षमायाचना भी की। श्री रावत भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इस दौरान श्री चौहान ने सबसे पहले उन्हें सम्मान से बैठाया, उनके पैर धोए, उन्हें टीका लगाया और माला पहनाई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शाॅल और श्रीफल से उनका सम्मान किया और उन्हें फल भेंट किए।