भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के संविदा पर पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य शासन द्वारा अधिकृत मान्यता प्राप्त अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान की अध्यक्षता में आज निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के संचालक मंडल की बैठक में निगम के अधिकारी और कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
मुख्यमंत्री ने निगम द्वारा विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों के अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप पालिसी में अधिकतम 50 अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 10 हजार रूपए मानदेय पर एक वर्ष की अवधि के लिए रखे जाने का अनुमोदन किया। निगम द्वारा खुले विज्ञापन के माध्यम से नियमित और संविदा के कुल 33 विभिन्न पदों पर की गई नियुक्तियों की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई। निगम में पदस्थ अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं अन्य तकनीकी कार्यों के लिए भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर के साथ एमओयू एवं अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रबंध संचालक को अधिकृत किया गया।