मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोतवाली अंतर्गत सदर बाजार में आज सुबह एक सराफा व्यवसायी और उनकी पत्नी पर उनके ही नौकर ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल दंपत्ति को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी ले जाया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सराफा व्यवसाई श्रीशिव खंडेलवाल पर सुबह उनके घर में उनके नौकर नवीन कुशवाहा ने चाकू से हमला कर दिया। उनकी पत्नी अंजू उन्हें बचाने आई तो उसपर भी हमला करके दोनों को घायल कर दिया और मौके से भाग निकला। घायल दंपति को मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। हमले के कारणों की जांच की जा रही है।