आगर-मालवा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि आगर-मालवा को जिला उनके ही शासनकाल में बनाया गया था और अब जिले में रेल से लेकर अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।
शिवराज सिंह चौहान यहां आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगर-मालवा को जिला उनके ही शासनकाल में बनाया गया था। रेल से लेकर बाकी के कार्य कर आगर के विकास को पूर्णत: दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिले में 1 हजार 246 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 60 करोड़ की लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब महिलाएं बच्चों को जन्म देने के बाद कुछ दिन आराम भी नहीं कर पातीं थीं, इसलिए उन्होंने तय किया कि बेटा-बेटी को जन्म देने के पहले बहनों के खातों में 4 हजार और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपये डालेंगे।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रुपए हर महिला के खाते में जमा किए जा रहे हैं। ये राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक ले जाई जाएगी। साथ ही लाड़ली बहना सेना के साथ मिलकर अन्याय और अत्याचार दूर करके प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के पथ पर ले जाएंगे।
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपए दे रहे हैं, अब राज्य में भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के अन्नदाताओं को 6 हजार रुपए दिए जाएंगे।
इसके पहले उन्होंने आगर-मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ में रोड शो आयोजित किया, जिसमें अपार जनसमूह उमड़ा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज बाबा बैजनाथ की पूजा करके मध्यप्रदेश की जनता की जिंदगी को खुशियों से भरने का आशीर्वाद मांगा है। बाबा बैजनाथ लोक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।