बड़वानी, मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि अब पहले की तरह कोटा सिस्टम नहीं, बल्कि सर्वे के आधार पर टिकट दिए जाएंगे।
आदिवासी स्वाभिमान यात्रा को लेकर बड़वानी पहुंचे भूरिया ने कल रात्रि पत्रकारों से चर्चा में एक सवाल को लेकर कहा कि अब कोटा सिस्टम की बजाय श्री कमलनाथ के सर्वे के आधार पर टिकट प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब कोई गुट नहीं है।
उन्होंने जिले में सेंधवा व पानसेमल के वर्तमान कांग्रेस विधायकों के विरोध को लेकर कहा कि टिकट मांगने का अधिकार सभी को है और टिकट देने का निर्णय कमलनाथ को लेना है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कोई भी रहेगा, जनता कांग्रेस को वोट देकर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाएगी।
जयस को साथ लेने की मजबूरी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष को लेकर उन्होंने कहा कि यह मध्यप्रदेश और देश को बचाने का चुनाव है, इसलिए जो भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है, उसे साथ लेकर चुनाव लड़ा जाएगा।
उन्होंने मणिपुर, सीधी, नेमावर आदि घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में आदिवासियों का उत्पीड़न हुआ है और भूख भय और भ्रष्टाचार का माहौल समाप्त करने के लिए सीधी से झाबुआ तक 2200 किलोमीटर की स्वाभिमान यात्रा 18 जिलों के 36 आदिवासी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजर रही है।
उन्होंने दावा किया कि झाबुआ में 7 अगस्त को समाप्त होने वाली यात्रा को अच्छा समर्थन मिल रहा है और प्रदेश में कांग्रेस को 150 से अधिक सीटें मिलेंगी।