कठोर परिश्रम से ही आदर्श पुलिस अधिकारी हो सकेंगे&सक्‍सेना

भोपाल,  मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना में कहा कि कठोर परिश्रम, सत्य निष्ठा तथा संतुलित आचरण से ही आदर्श पुलिस अधिकारी हो सकेंगे।

सक्सेना आज सरदार वल्‍लभ भाई पटेल राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से मध्‍यप्रदेश आए प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से पुलिस मुख्‍यालय भोपाल में भेंट के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि आप गंभीरता, व्‍यावसायिक दक्षता, कठोर परिश्रम, ईमानदारी, संतुलित आचरण तथा सद्व्‍यवहार से ही आदर्श पुलिस अधिकारी हो सकेंगे। भारतीय पुलिस सेवा के 19 अधिकारियों तथा दो अन्‍य देश के पुलिस अधिकारियों का दल भारत दर्शन के दौरान मध्‍यप्रदेश भ्रमण पर है। इस दल में एक अधिकारी मालदीव पुलिस सेवा तथा एक अधिकारी मॉरीशस पुलिस सेवा के भी सम्मिलित थे।

डीजीपी सक्‍सेना ने कहा कि मध्‍यप्रदेश पुलिस ने कई गौरवशाली कार्य करते हुए प्रदेश ही नहीं देश भर में गंभीर चुनौतियों का समाधान करने में उत्‍कृष्‍ट कार्य प्रदर्शन किया है। मध्‍यप्रदेश में डकैत समस्‍या का उन्‍मूलन, आसामाजिक तथा राष्‍ट्रविरोधी संगठनों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही, नक्‍सली समस्‍या के समाधान तथा महिला सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी। उन्‍होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में जन अपेक्षाएं भी बड़ी हैं। ऐसे में व्‍यावसायिक उत्‍कृष्‍टता, पारदर्शिता एवं व्‍यवहार कुशलता से ही आप इन अपेक्षाओं पर खरे उतर सकते हैं।

इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्‍तव, डी.श्रीनिवास राव, आदर्श कटियार, फरीद शापू सहित अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *