झाबुआ, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और घोटाले करने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार है, जिसके कारण राज्य अपराधों और आदिवासी अत्याचार में सबसे आगे है।
कमलनाथ यहां आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश आदिवासी अत्याचार, भ्रष्टाचार और घोटालों में सबसे आगे है। आने वाले दिनों में राज्य के विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस सरकार राज्य और आदिवासियों का विकास करेगी।
ये यात्रा प्रदेश के युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया द्वारा निकाली गई थी। इसके तहत झाबुआ में बडी संख्या में कांग्रेस के नेता उपस्थित रहे।
कमलनाथ ने कहा कि देश-प्रदेश समेत जल, जंगल, जमीन आदिवासियों की है। इसे मांगने के लिये उसे किसी सरकार के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने छिंदवाड़ा में आदिवासी समुदाय का समग्र विकास किया है। अब वे प्रदेश के सभी आदिवासियों का समग्र विकास करना चाहते हैं।
इसके पूर्व रानापुर से झाबुआ की ओर युवक कांग्रेस की आदिवासी स्वाभीमान यात्रा का प्रवेश हुआ। यात्रा रैली रूप में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी और फिर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया को प्रदेश चुनाव की कमान सौंपने के बाद उनके गृह जिले झाबुआ में उनका यह पहला आयोजन था, जिसमें झाबुआ व आलिराजपुर से बडी संख्या मेें आदिवासी एकत्रित हुए।