भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि आगामी 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रदेश प्रवास के दौरान बीना रिफाइनरी विस्तारीकरण योजना समेत प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
चौहान ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मोदी 12 अगस्त को प्रदेश के प्रवास पर रहे हैं। इस दौरान वे पूरे प्रदेश में इन दिनों चल रहीं संत रविदास समरसता यात्राओं के समापन के बाद सागर में ही संत रविदास के भव्य मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। ये स्मारक लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री बुंदेलखंड को एक और बड़ी सौगात देने वाले हैं। वे बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल विस्तारीकरण योजना का भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना पर भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करने वाला है। उन्होंने कहा कि बीपीसीएल ने इसके लिए प्रदेश सरकार से करों में छूट मांगी थीं, वो सरकार की ओर से दे दी गई हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री अन्य दो सड़कों का भी भूमिपूजन करेंगे। लगभग एक हजार करोड़ रुपए की लागत से 47 किमी का मार्ग बनेगा, जिसका सांची और उदयगिरी को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मोदी कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का भी लोकार्पण करेंगे।