भोपाल, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि खंडवा में स्थितियां नियंत्रण में हैं और त्योहारों के मद्देनजर पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर है।
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि त्योहारों के समय में पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस को हर स्थान पर बारीकी से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि खंडवा में स्थितियां अब नियंत्रण में है। पथराव के दौरान तहसीलदार वाहन को पत्थर लगा था। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज बारीकी से जांचे जा रहे हैं।
खंडवा में कल कांवड़ यात्रा के दौरान एक क्षेत्र विशेष में पथराव का मामला सामने आया था। पथराव के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया था।