मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में आज तड़के एक मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी। मिनी ट्रक में सवार लोग भैंस खरीदकर ले जा रहे थे। दुर्घटना में मिनी ट्रक में सवार चार भैंसों की भी मृत्यु हुयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तड़के धौलपुर पुरानी क्षेत्र के कुछ लोग शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र से भैंस खरीद कर मिनी ट्रक से धौलपुर ले जा रहे थे। तभी यह ट्रक नरवर थाना क्षेत्र में ग्राम केरउ के पास पलट गया। दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गयी जिनके नाम सन्नू, सलीम, निजामुद्दीन एवं नासिर कुरैशी निवासी पुरानी छावनी धौलपुर बताए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है