भोपाल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार भूत और भविष्यकाल में जी रही है और कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो गारंटी का भरोसा देती है।
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि वर्तमान से मुंह मोड़ना और कभी भूतकाल तो कभी भविष्य काल में जीना प्रदेश सरकार का अमृतकाल बन गया है। अरबों रुपया प्रचार पर लुटा कर बहनों से कहा जा रहा है कि उन्हें तीन हजार रुपए महीना दिया जाएगा, जिस सरकार की आयु तीन महीने भी नहीं बची है, वह तीन हजार की बात कर रही है।
कमलनाथ ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार नारियों को पूरा सम्मान देगी। नकद डेढ़ हजार रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ आएगा। बच्चों को रोजगार मिलेगा, खेतों को बिजली मुफ्त मिलेगी। कांग्रेस जुमलों की खेती नहीं, गारंटी का भरोसा देती है।