मध्यप्रदेश के बड़वानी के जिला कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधी कार्यवाही में लापरवाही को लेकर आज चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला कलेक्टर राहुल हरिदास फ़टिंग ने बड़वानी के बीएलओ सुपरवाइजर वृंदावन नरगावे , अधीक्षक गोविंद वास्कले, सेंधवा के बीएलओ सुपरवाइजर काव सिंह पवार और आकाश भादले को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में जिले की चारों विधानसभाओं के मतदान केंद्रों में मतदाताओं के नाम जोड़ने संबंधी कार्रवाई की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने एवं नाम जोड़ने के कार्य में प्रगति नहीं होने पर उक्त कार्रवाई की गई है।