पन्ना, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 16 अगस्त के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखकर खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और संभागायुक्त वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज पन्ना जिले के गुनौर में तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान जिले के गुनौर भ्रमण के दौरान रोड शो भी करेंगे और महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही सीएम राइज स्कूल गुनौर एवं ककरहटी सहित जल जीवन मिशन की पवई ब्यारमा समूह पेयजल प्रदाय योजना तथा अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान जल जीवन मिशन परियोजना से लाभांवित 260 गांव में कलश यात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में लाभांवित हितग्राहियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने गुनौर भ्रमण के दृष्टिगत भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा कर। इस दौरान रोड शो के दौरान नागरिकों सहित सभी संगठनों की सहभागिता के निर्देश देते हुए लोकार्पण और शिलान्यास कार्यों की जानकारी ली। जिला कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों संबंधी जानकारियां दी गयी।