उज्जैन, मध्यप्रदेश की उज्जैन जिला पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चेकिंग के दौरान डेढ़ करोड़ से अधिक का अवैध मश्रुका जप्त किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में सख्ती से वाहन, संदिग्ध चैकिंग जारी है। पुलिस सघनता से चैकिंग के दौरान अवैध रूप से मादक पदार्थ और शराब जप्त की। पुलिस में इसकी कीमत करीब दस लाख से अधिक बताई है और सोना, चांदी, नगदी आदि करीब एक करोड़ रुपए की तस्करी करते आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने अभी तक लगभग एक करोड़ 66 लाख 53 हजार 681 रुपए का मश्रुका जप्त किया।
आगामी विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा शहर में जिले के सीमावर्ती थानों के अंतरराज्यीय सीमा बॉर्डर चेक पोस्ट पर सख्ती से वाहन चैकिंग, संदिग्धो की चैकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए।