भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 अगस्त को यहां गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में लगभग 727 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के नये भवन में तैयारियों को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधितों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, कलेक्टर आशीष सिंह, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा गोपाल चंद्र डाड, अपर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा डॉ. पंकज जैन, अधिष्ठाता गांधी चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. सलील भार्गव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सारंग ने गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में होने जा रहे कार्यक्रम में पूर्व अधिष्ठाताओं, पूर्व चिकित्सा शिक्षकों, पूर्व अधीक्षकों और हमीदिया अस्पताल में अपनी सेवाएँ दे चुके विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में गांधी चिकित्सा महाविद्यालय और हमीदिया अस्पताल में वृहद स्तर पर काया-कल्प हुआ है। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि इसका अवलोकन कर सकें, इसके लिये उन्हें अस्पताल में उपलब्ध नवीन व्यवस्थाओं का विशेष टूर दिया जाये।