मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुए आपसी विवाद के चलते एक चाचा के भतीजे और बहू की सोते समय चाकुओं से गोदकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी इत्मीनान से घर में जाकर सो गया। रविवार सुबह आंख खुलने पर उसने थाना पहुंच कर पुलिस को सारे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।
डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस महानिरीक्षक मुनीराज जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा तथा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संदीप कुमार मीणा ने पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक मुनीराज जी ने बताया कि थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव परशुपुरा में दोहरे हत्याकांड के बारे में आरोपी ने ख़ुद थाने में पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी थी।पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर पहुंच कर दंपती के शवों को कब्जे में लेकर छानबीन की। हत्यारोपी प्रशांत ठाकुर का अपने सगे भतीजे वरुण कुमार (25) से मामूली बातों को लेकर विवाद चला आ रहा था। मृतक वरुण उर्फ भोलू का मकान चाचा के मकान से सटा हुआ है। वरुण की शादी दो साल पहले बदायूं जनपद निवासी बबीता से हुई थी। हत्याकांड से पहले बीते कल यानी शनिवार को चाचा-भतीजे के बीच में कहासुनी हुई थी।
इसके बाद किसी समय प्रशांत ठाकुर ने कमरे में सो रहे सगे भतीजे वरुण ठाकुर और उसकी पत्नी बबीता (24) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्यारोपी के इकबालिया बयान के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों के शव खून से लथपथ पाये , आनन-फानन में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात फोरेंसिक टीम को बुलाया गया टीम द्वारा घटनास्थल से जुड़े सभी पहलुओं का गहनता से निरीक्षण किया गया।बाद में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस उच्चाधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड से जुड़े सभी तथ्यों की बारीकी से छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।