सतना, मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक व्यक्ति ने चरित्र संदेह को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरूवार को बरौंधा थाना क्षेत्र के बनसांकर गांव के निकट के एक जंगल में ममता मवासी का रक्त रंजित शव मिला था। परिजन ने पुलिस को बताया कि बुधवार को ममता अपने पति के साथ लकडियां लेने जंगल गई थी।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति रामावतार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना गुनाह स्वीकार करते हुये बताया कि उसने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी की हत्या की है।
आरोपी को कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।