भोपाल, रायसेन, मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
कमलनाथ ने आज एक्स करते हुए कहा कि सिलवानी में आदिवासी युवक श्रीराम आदिवासी की मृत्यु मामले में परिजन का आरोप है कि पुलिस ने उसकी जूतों से पिटाई की और सुबह वह मृत पाया गया। उन्होंने सवाल किया कि इस मामले में इंसाफ होगा या फिर मामले को रफादफा कर दिया जाएगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से आग्रह किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।रायसेन जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड सिलवानी के ग्राम चैनपुर में एक आदिवासी युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात के इस मामले में मृतक के पिता जगमोहन ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके लड़के को पीटते हुई पुलिस चौकी ले गई। परिवार को युवक बुधवार सुबह घर के बाहरी कमरे में मृत मिला। परिजन ने पुलिस पर प्रताड़ना और हत्या करने का आरोप लगाया है। युवक का कल तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद पुलिस की उपस्थिति में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
बताया जा रहा है कि ग्राम चैनपुर में चल रहे एक धार्मिक आयोजन में युवक श्रीराम आदिवासी शराब के नशे मेें उत्पात कर रहा था। सरपंच प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर ने इसकी पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने गांव पहुंचकर युवक को पकड़ लिया।
वहीं पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने इस मामले में कहा कि श्रीराम आदिवासी को पुलिस एक शिकायत पर पूछताछ के लिए थाने लाई थी। युवक सीसीटीवी फुटेज में थाने में आता और वापस जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि युवक को सरपंच प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर के साथ वापस भेजा गया था। सिलवानी पुलिस मामले की जांच कर रही है।