उज्जैन लगभग समूचे अगस्त में बारिश नहीं होने के चलते मध्यप्रदेश में सूखे के संकट की आहट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे।चौहान सुबह लगभग साढ़े आठ बजे मंदिर में पूजन करेंगे।
इसके पहले श्री चौहान ने कल रात सूखे से निपटने की स्थितियों की समीक्षा के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी, जिसमें संबंधित विभागों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा था कि प्रार्थना में बहुत ताकत होती है। इसी क्रम में वे महाकाल मंदिर में भगवान से प्रदेश में बारिश के लिए प्रार्थना करेंगे।
चौहान ने दो दिन पहले राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से अपील की थी कि सभी लोग भगवान से प्रदेश में बारिश की प्रार्थना करें क्योंकि पूरा अगस्त बिना बारिश के बीत गया है।