बैतूल,मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की मोहदा पुलिस ने विधानसभा चुनाव के चलते मोहदा- खण्डवा-बैतूल रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान आज खण्डवा से बैतूल की ओर आ रहे एक पिकअप वाहन की जांच की तो उसमे 32 लाख रुपए से अधिक की शराब मिली। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के कारण मोहदा पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। खण्डवा से बैतूल की ओर आ रहे एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमे 95 कार्टून में शराब होना पाया गया, जिसकी कीमती करीब 32 लाख 53 हजार 500 रुपए आंकी है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए है, जब्त की है। पुलिस ने वाहन चालक सोनू जाटव (39 ) निवासी किनोनी थाना रोहटा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।