सवा करोड़ बहनों का अविस्मरणीय रक्षाबंधन, भैया शिवराज ने लगाई सौगातों की झड़ी

भोपाल इस सावन विशेष राखी का त्योहार, कई स्पेशल गिफ्ट पाकर झूम उठी लाड़ली बहनें

– लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर, 100 रुपये में महीने भर बिजली

*सीएम शिवराज का भगीरथी संकल्प- 5 साल में हर बहन को बनाएंगे लखपति*

– *शिवराज ने दिया रक्षाबंधन का शगुन, बहनों के खाते में डाले 250-250 रुपये*

*इस महीने 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर*

*अक्टूबर से खातों में आएंगे 1250 रुपए*

*भोपाल।* मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सवा करोड़ लाडली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। उन्होंने बहनों को रक्षाबंधन मनाने के लिए राशि की व्यवस्था की।सिंगल क्लिक से सभी लाडली बहनों के खाते में ढाई-ढाई सौ रुपए की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अक्टूबर महीने से लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे। सावन के इस महीने में महिलाओं को 450 रुपए में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। ₹450 में हर महीने गैस सिलेंडर मिले इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा। 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को भोपाल के भेल जंबूरी मैदान में लाडली बहन महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.25 करोड़ बहनों के खाते में डाले

312.64 करोड़ रुपए डाले। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा 10 सितंबर को ₹1000 और आएंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके बाद जैसे-जैसे व्यवस्था होते जाएगी, इसे बढ़ाकर 1250 किया जाएगा फिर ₹1,500, फिर ₹1,750 फिर ₹2,000, फिर ₹2,250, उसके बाद ₹2,500 फिर ₹2,750और फिर ₹3,000 की जाएगी।

*हिंदू हो या मुसलमान सभी बहनों को मिल रहा है योजना का लाभ*

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी जाति की हो, कोई भी धर्म की हो, चाहे हिंदू हो या मुसलमान हो, सभी मेरी बहने हैं, सभी को योजनाओं का बराबर लाभ दिया जा रहा है। बहनों की सुरक्षा और उनका सम्मान भाई शिवराज के लिए सर्वोपरि है, बहनों के साथ दुराचार करने वाले को फांसी पर चढ़ाया जाने का कानून बनाया है। 

बहनों को लखपति बनाने का मेरा लक्ष्य है।

बहनों के हक में मुख्यमंत्री ने की *बड़ी घोषणाएं*

*अक्टूबर महीने से खाते में डाले जाएंगे 1250 रुपए*

*50% बहने चाहेंगी तो शराब की दुकान की जाएगी बंद*

*पुलिस की भर्ती में महिलाओं को दिया जाएगा 35% रिजर्वेशन*

*शिक्षकों की भर्ती में बेटियों को 50% आरक्षण दिया जाएगा*

*सभी सरकारी भर्तियों में बेटियों को दिया जाएगा 35% आरक्षण*

*लाडली बहनों की बेटियों की पढ़ाई की पूरी फीस सरकार भरेगी*

*लाडली बहनो को बैंक से लोन मिलेगा, ब्याज सरकार भरवाएगी*

*औद्योगिक क्षेत्र में लाडली बहन के लिए जमीन आरक्षित की जाएगी*

*बढ़े बिजली बिलों की वसूली नहीं की जाएगी, बिल जीरो होगा*

*सितंबर महीने सेसिर्फ ₹100 बिजली बिल आएगा*

*लाडली बहनों को सावन के महीने में 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर*

 *आगे भी गैस सिलेंडर ₹450 में

मिले इसलिए कोशिश की जाएगी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *