अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर प्रभास, सैफ अली खान और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर और ‘जय श्री राम’ का लिरिकल ऑडियो रिलीज हो गया है
आदिपुरुष के नए पोस्टर में प्रभास का राघव अवतार और ‘जय श्री राम’ का लिरिकल ऑडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है। पांच अलग-अलग भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में जय श्री राम की लिरिकल ऑडियो क्लिप ने प्रशंसकों के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।
आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया हैं और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को 2डी, 3डी,आईमैक्सजैसे फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘आदिपुरुष’ दुनिया भर के करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर 16 जून को रिलीज होगी।