मुंबई ,भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का बोलबम गाना काशी में शिव शंकर रिलीज हो गया है।
बोलबम गाना काशी में शिव शंकर यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है। गाना काशी में शिव शंकर को लेकर पवन सिंह ने कहा कि भोले बाबा का आशीर्वाद है कि हमारे गाने को श्रद्धालु और भोजपुरी संगीत प्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं। यह गाना मेरे दिल के करीब है और इस गाने की मेकिंग भी भव्य पैमाने पर की गई है। सारेगामा हम भोजपुरी के साथ काम करना मेरे लिए खास भी है। इस कंपनी ने आज तक एक से बढ़ कर एक गाने दिए हैं। अब फिल्में भी लेकर आ रहे हैं। लेकिन उससे पहले सावन में हम लोगों ने मिलकर यह गाना लाया है। उम्मीद करते हैं कि इस गाने को इस साल का सबसे बड़ा गाना हमारे फैंस बनाएंगे। इसमें बाबा की कृपा भी है।
गाना काशी में शिव शंकर को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है और इसके म्यूजिक वीडियो में वह खुद अलग – अलग रूप में नजर आए हैं। उनके साथ इस गाने में सौम्या पांडेय हैं। गीतकार भागीरथ पाठक और संगीतकार शुभम राज हैं। निर्देशक रवि पंडित हैं।