20 अक्टूबर को दुर्गा पूजा पर रिलीज होगी खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2

मुंबई,भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2, 20 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होगी।

निर्माता रत्नाकर कुमार और खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 पहले इसी महीने 25 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। संघर्ष 2, 25 अगस्त की जगह अब 20 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होने वाली है।

निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताया कि हम अपने दर्शकों को एक अलग तरह का अनुभव देना चाहते हैं। जिससे जब दर्शक सिनेमाघरों से बाहर निकले तो उनके चेहरों पर एक अलग तरह का सुकून हो। इसलिए हम फिल्म में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। मैं खुद इस फिल्म के एक एक सीन को बारीकी से देख रहा हूँ। ये फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होने वाली है। क्योंकि इसमें हर किरदार दर्शकों को प्रभावित करने वाला है। ये फिल्म दर्शकों को बेहद ही पसंद आने वाली है।

वही खेसारी लाल यादव ने भी दर्शकों से फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की है और कहा कि हम बहुत ही मेहनत से सिनेमा बनाते है। आप सब इसे सिनेमाघर में जाकर देखने से हमें लगता है कि हमारी मेहनत सफल हो गई है।

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार एवं कुलदीप श्रीवास्तव है, जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म संघर्ष 2 में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान ,सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल ,अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *