वेबसीरीज ‘रक्तनीति’ ओटीटी प्लेटफार्म मास्क टीवी पर 29 सितम्बर को स्ट्रीम होगी।
फिल्म रक्तनीति के निर्माता अंजू भट्ट एवं चिरंजीवी भट्ट हैं, वहीं सह निर्माता मुश्ताक खान एवं रोहित भाटिया हैं। रक्तनीति का निर्देशन सकी शाह ने किया है।
‘रक्तनीति’ में रवि शाह, दरवेश अरवा, विश्वास चौहान, रोहिल भाटिया, सज्जाद नायक, उपासना हालदार, केतन राज शर्मा, मुश्ताक खान, राजीव राणा, सोहन मन्हास, जे आर सागर की अहम भूमिका है।’रक्तनीति’ ओटीटी प्लेटफार्म मास्क टीवी पर 29 सितम्बर को स्ट्रीम होगी।