भोपाल , प्रदेश में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लागाया जाएगा। जहां बहनें नहीं चाहेंगी वहां शराब की दुकानें बंद कर दी जायेंगी।
•पुलिसभर्ती में महिला आरक्षण 30 से बढ़ाकर 35 प्रतिशत होगा।
. सरकार द्वारा की जाने वाली नियुक्तियों में 35 प्रतिशत नियुक्तियां बहनों की होगी
•सभी लाड़ली बहनें आजीविका मिशन के अंतर्गत आयेंगी।
•5 साल में लाड़ली बहनों को लखपति बनाना मेरा लक्ष्य ।
•जिन बहनों के पास रहने की जमीन नहीं है उन्हें गांव फ्री में प्लॉट दिया जाएगा। शहर में भी माफियाओं से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाकर बहनों के नाम किए जाएंगे।
•बहनों के बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली नहीं होगी।
•सितम्बर से गरीब बहनों का बिजली बिल मात्र ₹100 आएगा।
•सावन के महीने में रसोई गैस का सिलेंडर ₹450 में मिलेगा।
•1.25 करोड़ बहनों के खाते में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरित किए ₹250।
•अक्टूबर से बहनों के खाते में आएंगे ₹1250