कैरी ऑन जट्टा 3 के बाद गिप्पी करेंगे 20 अक्टूबर से ‘मौजां ही मौजां’

इसी साल जून में पंजाबी ब्लॉकबस्टर कैरी ऑन जट्टा 3 की अपार सफलता के बाद गिप्पी ग्रेवाल की कामेडी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ दर्शकों को गुदगुदाने के लिये तैयार है।
बीस अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में नवाब नगरी लखनऊ आये पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार गिप्पी ने कहा “ “कैरी ऑन जट्टा 3 के बहुत अच्छा कारोबार करने और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली पंजाबी ब्लॉकबस्टर बनने के बाद, हमने मौजां ही मौजां के फिल्म प्रमोशन को एक पायदान ऊपर ले जाने का फैसला किया है।”
उन्होने कहा “ मौजां ही मौजां फिल्म एक संदेश देने वाली साफ-सुथरी कॉमेडी है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। यह एक ऐसी फिल्म है जो आपको हंसाएगी और अच्छा समय बिताएगी।” यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *