आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 248 का शासकीय भवन कभी भी हो सकता धाराशाही

नोनिहाल बच्चे हो सकते इस हादसे के शिकार

एक वर्ष से नही किया सुपरवाइजर ने निरीक्षण

भोपाल।बेरसिया रोड स्थित विश्वकर्मा नगर करोंद की आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 248 का बना शासकीय भवन कभी भी हो सकता धाराशाही ,नोनिहाल बच्चे हो सकते इस हादसे के शिकार महिला बाल विकास भोपाल की जे पी नगर परियोजना की सुपरवाइजर को इस की सूचना रहवासियों और कार्यकर्ता सहायका द्वारा दी जा चुकी परंतु आज दिनाक तक इस केंद्र की किसी ने सुध तक नही ली क्या अधिकारियों को कोई बड़े हादसे का इंतजार हे,आंगनबाड़ी के पीछे की दीवाल से लगे हुए ही सेफ्टी टैंक की नगर निगम द्वारा खुदाई की जा रही है जिससे दीवाल गिरने की कगार पर हे यह कभी भी गिर सकती है रहवासी अनुज कुमार ने बताया कि महिला बाल विकास को इन छोटे छोटे बच्चो के जीवन की कोई चिंता नहीं है,दीवार के टूटे हिस्से से जहरीला सांप भी आंगनबाड़ी में घुसा हे जिसके चलते बच्चों के परिजन भी डरे हुए,वही इसी तरह हाउसिंग बोर्ड करोंद की आंगनबाड़ी काफी जर्जर हालत में हे भोपाल जिले में ऐसी कई आंगनबाड़ी हे जो क्षति ग्रस्त है जिसके चलते करीब एक साल से तो सुपरवाइजर ने इन केद्रो को देखा तक नही न ही निरीक्षण किया गया जिले की आंगनबाड़ी भगवान भरोसे चल रही है।इन केंद्रों को बने हुए 5 साल से अधिक हो गए न मरम्मत हुई न पुताई आव्यवस्थाओ के बीच केंद्र चल रहे हे,कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तो दो से तीन महीने से अवकाश पर हे जो आधी तनख्वा सुपरवाइजर को दे कर छुट्टी पर रहती है केसे होगा बच्चो का कुपोषण दूर यहा आलम राजधानी का हे तो दूर दराज के गांवों में क्या हालत होंगे। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक एक वर्ष से अधिक समय से जे पी नगर परियोजना की सुपरवाइजर ने कांग्रेस नगर ,करोंद,और चानदबड़
परीयोजन, के केंद्रों पर निरीक्षण तक नही किया न ही कोई परीक्षण और न कोई गतिविधियां संचालित की जा रही सुपर वाइजर ने अपने क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मौखिक आदेश देकर बता दिया कि आप ही सुपरवाइजर मान कर निरीक्षण करे और केंद्रों के फोटो भेजे जिस पर कार्यवाही करना बता दे उसका वेतन काट कर नोटिस दिया जायेगा सितंबर माह में 5 से अधिक कार्यकर्ता का वेतन काट कर नोटिस थमाया गया जिसे कार्यकर्ताओं में काफी रोष हे संचालक को और डी पीओ शिकायत कर अपनी समस्या बताएंगी की हायर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सुने या सुपर वाइजर की।जिसके चलते सुपर वाइजर को शिकायत की तो कहती जिसको काम करना हे करे में तो इसी तरह काम करूंगी मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता तबादला ही होगा इस तरह की तानासाही से कार्यकर्ता परेशान हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *