विशाल स्वास्थ्य शिविर और सम्मान समारोह महाआरती का हुआ आयोजन,177 लोग लाभान्वित

दमोह/ अग्रवाल जन जागरण समाज कल्याण समिति दमोह के द्वारा विशाल शिविर कैंप धगट चौराहा स्थित राजा अग्रवाल मैरिज हॉल में लगाया गया जिसमें अग्रवाल समाज के 11 डॉक्टर द्वारा अपनी निशुल्क सेवाएं अग्रबन्धुओ को प्रदान की गई वहीं कार्यक्रम के दौरान समर कैंप में अपनी सहभागिता निभाने वाले शिक्षकों डॉक्टर व सहयोग करने वालों का सम्मान किया गया , बच्चों का उत्साहवर्धन स्मृति चिन्ह देकर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल , पं महेंद्र दुबे वरिष्ठ डॉक्टर जेपी पसारी राजा अग्रवाल अग्रवाल महासभा की प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा संभागीय अध्यक्ष मौजूद रहे सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके पश्चात मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया जहां मरीजों को नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया तत्पश्चात सम्मान कार्यक्रम में सभी डॉक्टर के साथ शिक्षकों में श्रीमती रितु अग्रवाल श्रीमती नीलम अग्रवाल श्रीमती रिद्धि अग्रवाल मास्टर मयंक अग्रवाल मास्टर दीपांशु अग्रवाल का सम्मान किया गया
सम्मान समारोह पश्चात महाआरती का आयोजन प्रत्येक माह की तरह इस माह भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ जेपी पसारी डॉ जलज बजाज डॉ राजीव अग्रवाल डॉ जयालक्ष्मी पसारी डॉ अनुराग अग्रवाल डॉ जलज पसारी डॉ प्रकृति अग्रवाल डॉ वीरेन्द्र अग्रवाल डॉ मून रामरायका डॉ आवेश अग्रवाल डॉ प्रथम अग्रवाल के द्वारा अग्रबन्धुओ को अपनी सेवाएं प्रदान की गई दवा वितरण में जगदीश अग्रवाल विजय अग्रवाल सचिन अग्रवाल राहुल अग्रवाल वीरेंद्र ने अपनी भूमिका निभाई बीपी चेकप व वजन करने में वेदांत अग्रवाल रजिस्ट्रेशन में संदीप अग्रवाल अतुल अग्रवाल (मैरिज हाल) वैभव अग्रवाल ओमप्रकाश अग्रवाल सौरभ अग्रवाल अनिमेष अग्रवाल की अहम भूमिका रही कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल जन जागरण समिति राकेश अग्रवाल गणेश अग्रवाल कपिल अग्रवाल स्वप्नेश अग्रवाल अनिल अग्रवाल रवि अग्रवाल भानु प्रताप अनमोल रंचित दीपक दीपांशु हिमांशु रम्मा मदन नितिन अमन की अहम भूमिका रही। आभार स्वप्नेश अग्रवाल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के महिला पुरूष बच्चों की उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *