देश के प्रख्यात वकील एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के जन्मदिन को शिक्षा के महत्व के साथ जोड़ते हुए गरीब बस्तियों में बच्चों को पुस्तकें वितरित कर मनाया। हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के नीतेश नेमा नेतृत्व मे गरीब, जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें वितरण किया गया, साथ ही बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए उन्हें पढ़ाई करने और बेहतर समाज की रचना करने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही उपस्थितजनों को बताया गया कि आगामी 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर गरीब बच्चों हेतु बस्ती में मोहल्ला कोचिंग सेंटर संस्था द्वारा प्रारंभ किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के होनहार बच्चों को शिक्षा के साथ कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। नीतेश नेमा ने बताया कि इस दौरान केक , वस्त्र और मिठाई भी वितरित कर बच्चों के साथ विवेक तन्खा जी के जन्मदिन की खुशियां मनाई गई।