उज्जैन(दीनबंधु)।राठौर समाज ट्रस्ट के 31 जोड़ों का सामूहिक अनंत चतुर्दशी व्रत उद्यापन गुरूवार को समाज धर्मशाला कार्तिक चौक पर विधि विधान व मंगलगीतों के साथ हुआ। संभागीय अध्यक्ष राहुल राठौर एवं ट्रस्टी गोपाल राठौर ने बताया कि राठौर समाज द्वारा गुरुवार को सुबह समाज धर्मशाला में पंडित नितिन नागर के आचार्यत्व में पदम् कमल, नव गृह मंडल, ब्रह्म देवता मंडल, गणपति मंडल, षोडश देवियां, दिगपाल मंडल की शास्त्रोत्र विधि से निर्माण कर भगवान अनंतदेव की पूजा की गई । भगवान गणपति की स्थापना, सभी देवी देवताओं की पूजा, पितृ पूजा के बाद नंदी का श्राद्ध किया गया। आपने बताया 31 जोड़े अनंत चतुर्दशी उद्यापन पर सात पवित्र नदियों का जल, सातों पुरियों की पवित्र मिट्टी, सात फल आदि से सप्त ऋषियों और सभी देवी देवताओं की पूजा की गई। धर्मशाला में चारों ओर की पूजा में जहां एक ओर मंत्रोचार की स्वर लहरियां थीं तो दूसरी ओर समाज की महिलाऐं भजन एवं मंगल गीत गा रही थी। पूजा में सभी देवी देवताओं, नव और भगवान रुद्र देव की गृह पूजा में आहुति दी गई। सभी ने भगवान अनंत देव की व्रत कथा का श्रवण कर ब्रह्म भोज, दान और धर्म परायणता का संकल्प लिया। आपने बताया कि उद्यापन करने वाले व परिवार को नगरसभा अध्यक्ष अरुण राठौर द्वारा बेलपत्र के पौधे वितरित किए गए। समाज द्वारा प्रत्येक जोड़ें का स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया।