फिलीस्तीन ने इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर के ‘नस्लवादी बयानों’ की कड़ी निंदा की है। फिलीस्तीन के विदेश मंत्रालय ने प्रेस बयान में यह जानकारी दी है।
फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह ‘बेन-ग्विर के नस्लवादी बयानों और रुख’ की कड़े शब्दों में निंदा करता है। दरअसल, बुधवार को इज़राइल के एन12 न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार में श्री बेन-ग्विर ने कहा कि उनके और उनके परिवार के लिए जीवन और आंदोलन का अधिकार, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी के अरबों के लिए आंदोलन के अधिकार से कहीं अधिक है।
मंत्रालय के बयान में कहा गया, “इस तरह के बयानों को फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर इजरायली कब्जे को कायम रखने, बस्तियां बसाने और फिलिस्तीनियों के खिलाफ अन्याय को और अधिक बढ़ाने के लिए उकसावे के रूप में माना जाता है।” बयान में कहा गया, “पूर्वी येरुशलम में इजरायली बस्तियां और वेस्ट बैंक ने फिलिस्तीनियों के दैनिक जीवन को कष्टदायी बना दिया है।”
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के फतह आंदोलन, इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) और कई अन्य फिलिस्तीनी गुटों ने श्री बेन-ग्विर की बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की है। फ़िलिस्तीनी गुटों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसकी जवाबदेही ठहराने के लिए “निंदा को व्यावहारिक उपायों में बदलने” का आह्वान किया।