धामी सरकार आपदा प्रबंधन में पूरी तरह विफल : आर्य

नैनीताल, उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस के नेता यशपाल आर्य ने पुष्कर सिंह धामी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार आपदा प्रबंधन में पूरी तरह असफल रही है।

आर्य ने कहा कि चमोली में 16 निरीह लोगों के मारे जाने की घटना हो या कोटद्वार में मालन पुल गिरने का मामला सरकार की लापरवाही उजागर हुई है।

उन्होंने आज जारी एक बयान में कहा कि सरकार की संवेदनशीलता का अदांजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य आपदा प्रबंधन समिति की बैठक लगभग एक साल से नहीं हुई है जबकि मुख्यमंत्री स्वयं इसके अध्यक्ष हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम है और कोटद्वार में मालन पुल गिरने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के वायरल वीडियो ने पूरी तरह से यह बात सिद्ध कर दी है। उन्होंने कहा कि इससे अन्य जनप्रतिनिधियों की हालात का अदांजा लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अब सरकार झेंप मिटाने के लिए प्रभारी मंत्रियों को जिलों में भेज रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी देहरादून में भी मानसून की पहली बारिश ने सरकार की पोल पूरी तरह खोल दी थी। पूरा शहर तालाब में तबदील हो गया। जो सरकार स्मार्ट सिटी राजधानी देहरादून के जल भराव की समस्या का हल नहीं खोज पा रही है, उससे अन्य शहरों की क्या उम्मीद करें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समय रहते राज्य आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलाये और जिलों में भी बेहतर प्रबंधन और समन्वय स्थापित करने के निर्देश दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *