सतना, मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थाना पुलिस ने एक महिला की हत्या के आरोपी पुत्र को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 24 अगस्त को पुत्र द्वारा हमले मे घायल छोटी बाई कोल की आज जिला अस्पताल मे मौत हो गयी। बताया गया कि अमरपाटन थाना क्षेत्र के सौनौरा गांव में 24 अगस्त को भोपाली कोल नाम के युवक ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया था। आज जिला अस्पताल मे छोटी बाई कोल की मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।