भोपाल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने की लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राहुल गांधी का ‘डरो मत’ का मंत्र ही सभी कांग्रेसजनों को याद रखना है।
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली का फ़ैसला स्वागतयोग्य है।
उन्होंने कहा कि अब संसद में हमें फिर वह सिंह गर्जना सुनने को मिलेगी जो जनता को अभय और लोकतंत्र विरोधियों को भय देती है। राहुल गांधी का एक ही मंत्र सबको याद रखना है, ‘डरो मत’।