शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने फिल्म घूमर में किया अहम रोल

मुंबई,lक्रिकेट जगत में मशहूर रहे दिवंगत राज सिंह डूंगरपुर के भतीजे शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर फिल्म घूमर में काम करते नजर आयेंगे।

आर बाल्की निर्देशित फिल्म ‘घूमर’ एक अपाहिज खिलाड़ी की विजयी कहानी बताती है, जो अभिषेक बच्चन द्वारा अभिनीत अपने कोच के मार्गदर्शन में एक क्रिकेटर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है। फिल्म घूमर में अभिषेक बच्चन कोच की भूमिका में हैं, जबकि लीड रोल में सैयामी खेर हैं। घूमर में अंगद बेदी और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर शबाना आजमी के पुत्र और सैयामी खेर के पिता बने है।

शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने फिल्म हेरिटेज फ़ाउंडेशन के संस्थापक निदेशक के रूप में पुरानी फ़िल्मों पुनरुद्धार कर उन्हें पुनः स्क्रीनिंग योग्य बनाने में योगदान दिया है। अब उनके एक फिल्म कलाकार के रुप में इस नए अवतार में अवतरित होने पर फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी, अनुपम खेर और अभिषेक बच्चन ने हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएँ दी है।फिल्म घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *