गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सेक्टर में भारतीय शटलर पीवी सिंधु से मुलाकात की और इस दौरान दोनों के बीच 20 मिनट तक बातचीत हुयी।
श्री शाह ‘तेलंगाना मुक्ति दिवस’ को लेकर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए आज शाम यहां पहुंचे। गौरतलब है कि 17 सितंबर, 1948 को तत्कालीन हैदराबाद रियासत का भारतीय संघ में विलय हुआ था।
पार्टी सूत्रों ने कहा, “यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।” वहीं, केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और सिंधु के पिता पी वेंकट रमना भी इस दौरान मौजूद रहे।