हसीना जी&20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना

प्रधानमंत्री शेख हसीना तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत रवाना हाे रही हैं। सुश्री हसीना भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर 09-10 सितंबर को नयी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पड़ोसी देश जा रही हैं।
बंगलादेश की प्रधानमंत्री आज दोपहर बाद नयी दिल्ली पहुंचने पर श्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी। बैठक से पहले कृषि अनुसंधान क्षेत्र में सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और दोनों देशों के नागरिकों के बीच लेनदेन की सुविधा पर तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
इससे पहले हसीना के भारत दौरे को लेकर विदेश मंत्री डॉ ए के अब्दुल मोमेन ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी थी। इस सवाल के जवाब में कि क्या प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान बंगलादेश में आगामी चुनावों पर चर्चा होगी। विदेश मंत्री ने कहा, “ मुझे नहीं पता, हम क्षेत्रीय शांति और स्थिरता चाहते हैं। हम स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम चुनाव में किसी भी प्रकार की धांधली नहीं चाहते। ”
उन्होंने कहा, “ हम पारदर्शी ढंग से चुनाव चाहते हैं। यदि कोई हमारी ओर मदद का हाथ बढ़ा सकता है तो हम उसका स्वागत करते हैं, लेकिन कोई ‘मातबरी’ की भूमिका निभाएगा, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम एक स्वतंत्र और संप्रभु देश हैं। बंगबंधु की बेटी शेख हसीना किसी से नहीं डरतीं। हम किसी दबाव में नहीं हैं, क्योंकि हम बहुत स्पष्ट हैं कि हम सुंदर को ही चुनेंगे। चाहे दूसरे इसे पसंद करें या न करें, यह उनकी समस्या है। हम किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे।” उन्होंने कहा कि शेख हसीना की श्री मोदी से मुलाकात में कनेक्टिविटी, तीस्ता जल वितरण पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *