फर्रुखाबाद: उत्सर्ग एक्सप्रेस 20 से 16 सितंबर तक रहेगी रद्द

पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जतनगर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता ने उत्सर्ग एक्सप्रेस 15083/15084 आगामी 20 सितंबर से 16 अक्टूबर 2023 तक, ऐशबाग (लखनऊ)- फर्रुखाबाद स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी ।
उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन ने, उत्तर रेलवे के वाराणसी जंक्शन यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के परिपेक्ष्य में, प्री इंटरलॉक या नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर उत्सर्ग एक्सप्रेस का शॉर्ट टर्मिनेशन/शार्टओरिजिनेशन निम्नवत लागू किया।
उन्होंने बताया कि छपरा से फर्रुखाबाद आने वाली उत्सर्गएक्सप्रेस 15083 आगामी 20 सितंबर से 15 अक्टूबर 2023 तक फर्रुखाबाद स्टेशन के स्थान पर ऐशबाग (लखनऊ)में यात्रा समाप्त करेगी और ऐशबाग (लखनऊ )-से फर्रुखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी। इसी क्रम में फर्रुखाबाद से छपरा जाने वाली 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस आगामी 21 सितंबर से 16अक्टूबर2023 तक ऐशबाग (लखनऊ) से छपरा के लिए चलेगी और फर्रुखाबाद -ऐशबाग(लखनऊ)के मध्य,निरस्त रहेगी।
इधर रेल सूत्रों ने ऐशबाग- फर्रुखाबाद के मध्य आगामी 20 सितंबर से 16 अक्टूबर 2023 तक के लिए 15083/15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस के आशिक रूप से निरस्ती करण पर ,रेल यात्रियों को रेल यात्रा की होने वाली दिक्कतों के प्रति पूर्ण संवेदना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *