मध्यप्रदेश के सतना जिले में तीन लोगों द्वारा जहर सेवन करने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ सभी की हालत में सुधार हो रहा है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के खारी तपा गांव में कल आर्थिक तंगी के चलते अतुल रजक ने खीर में कीटनाशक दवा मिलाकर पहले अपनी पत्नी गीता रजक और बेटे को अंश रजक को खिलाया और फिर खुद ने भी खा लिया। शासकीय अस्पताल में सभी लोगों को दाखिल कराया गया है, जहाँ तीनो की हालत में सुधार हो रहा है।